• हुंडई ऑरा में ग्रैंड आई10 निओस से मिलता-जुलता इंटीरियर लेआउट दिया जा सकता है। हालांकि, हुंडई ऑरा के इंटीरियर को डार्क कलर थीम के साथ पेश किया जा सकता है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 8.0 इंच टचस्क्रीन, 5.3 इंच एमआईडी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
  • यह बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी।
  • कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक इसे 10,000 रुपए में बुक करवा सकते हैं।
  • इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने कुछ समय पहले अपनी अपकमिंग कार ऑरा से पर्दा उठाया था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हालांकि, अभी तक कार के इंटीरियर से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब कंपनी ने इसके इंटीरियर की जानकारी भी साझा कर दी है। यह अपकमिंग सब-4 मीटर सेडान अंदर से कैसी नज़र आएगी, जानेंगे यहां :-

हुंडई ऑरा का इंटीरियर (Hyundai Aura interior) ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) से काफी मिलता-जुलता होगा। हालांकि, इसमें निओस से विपरीत डार्क ब्राउन-बेज कलर का केबिन देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसे एसी वेंट के ऊपर की ओर पोजिशन किया जाएगा। इसके नीचे की ओर क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलेगा।

इसमें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किए हुए 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन की पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। इस 5-सीटर कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध होगा। 1.2-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प मिलेगा। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

हुंडई ऑरा को भारत में 21 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति लोगों के रूझान को देखते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 10,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 6 लाख से 9 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा टिगॉर, मारुति डिज़ायर, फोर्ड एस्पायर और होंडा अमेज़ से होगा।

 

Source: www.CarDekho.com