फोर्ड ईकोस्पोर्ट में अब नहीं मिलेगा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन!

फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं, जिनके अनुसार कंपनी ने ईकोस्पोर्ट के ईकोबूस्ट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है। यह इंजन फोर्ड ईकोस्पोर्ट के टॉप वेरिएंट एस में दिया गया था, जिसकी कीमत 10.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
अभी तक यह कार दो पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन में उपलब्ध थी। पहले वाले इंजन की पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम था। वहीं दूसरे इंजन की पावर 125 पीएस और टॉर्क 175 एनएम था। 1.5 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, वहीं 1.0 लीटर ईबोबूस्ट इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध था।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसकी जगह इसमें महिन्द्रा का अपकमिंग 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन शामिल कर सकती है। यह इंजन मौजूदा 1.0 लीटर ईकोबूस्ट इंजन से ज्यादा पावरफुल हो सकता है।
फोर्ड ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अपनी कारों को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करेगी। आपको बता दें कि भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसके बाद सभी कंपनियों को अपनी गाड़ियों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। हाल ही में बीएस6 इंजन वाली फोर्ड ईकोस्पोर्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। वर्तमान में फोर्ड ईकोस्पोर्ट की प्राइस (Ford Ecosport Price) 7.91 लाख रुपये से 11.45 लाख रुपये के बीच है। बीएस6 इंजन वाली कार की कीमत 20 हजार से एक लाख रुपये तक बढ़ जाएगी।
Source: CarDekho.com